हरियाणा के रेवाड़ी मैं पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल का रिटायरमेंट पर सपना हुआ पूरा, हेलिकॉप्टर से पहुंचा घर, ढोल-बाजों के साथ हुआ स्वागत
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के एक कॉन्स्टबल की रिटायरमेंट खूब सुर्खियां बटोर रही है। अधिक जानकारी के लिए बता दे की नव वर्ष पर हेड कॉन्स्टेबल के पद से रिटायर होने पर विजय चौहान हेलीकॉप्टर से अपने गांव पहुंचे।
विजय चौहान के रिटायरमेंट के उत्सव को देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गए। बावल के गांव जलालपुर के विजय सिंह चौहान पुलिस में हैड कान्स्टेबल के पद पर फरीदाबाद में अपनी सेवाओं से रिटायमेंट हुए थे। नव वर्ष पर उनका रिटायरमेंट हुआ। इस मोके पर उनका सपना सा साकार हो गया और इस मोके को हमेसा यादगार बनाने के लिए एक अनोखा प्लान बनाया।
स्कुल में उतरा हेलिकॉप्टर
बता दे की हरियाणा के फरीदाबाद से रिटायरमेन्ट के बाद विजय चौहान हेलीकॉप्टर से गाँव में उतरे। बता दे की हेलिकॉप्टर जलालपुर से दो किलोमीटर दूर सुठाना के राजकीय विद्यालय के मैदान में उतरा। वहां उनके स्वागत में परिजन के साथ साथ सैंकड़ों अन्य लोग भी मौजूद थे। सूचना मिलते ही कई ग्रामीण भी हेलिकॉप्टर देखने पहुंच गए। इस मौके पर कसौला थाना पुलिस के जवान भी पहुंचे।
विजय सिंह चौहान का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ढोल-बाजों के साथ पूरा स्कुल गूंज उठा। इस मौके पर उनकी पत्नी संतोष देवी के साथ साथ पूरा परिवार ख़ुशी से झूम उठे। और उन्होंने भी इस मोके यादगार पल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी ।
पूर्व सैनिक शमशेर सिंह ने बताया कि विजय चौहान पुलिस में आने से पहले सेना में थे। उन्होंने करगिल युद्ध में भी भाग लिया था। सेना से रिटायर होने के बाद पुलिस के खुफिया विभाग में हेड कॉन्सटेबल के पद पर कार्यरत थे।
न्होंने बताया कि मेरे बच्चों की इच्छा थी कि मैं रिटायरमेंट में हेलिकॉप्टर में घर आऊं। उन्होंने बताया कि 17 साल तक उन्होंने फौज में नौकरी की और फिर हरियाणा पुलिस में 22 साल तक सेवा की।