Indian Navy Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। भारतीय नौसेना ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत सेलर बैच के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते है, आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024 है।
वहीं नॉर्थ ईस्ट, जम्मू कश्मीर, अंडमान एंव निकोबार, लक्षद्वीप एंव मिनिकॉय द्वीप के अभ्यर्थी इस भर्ती में 25 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं।
योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है।
साथ ही स्पोर्ट्स कोटे के लिए निर्धारित योग्यता और संबंधित सर्टिफिकेट भी होने चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 17 और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।
महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है।
इस भर्ती के लिए पुरुष की लंबाई 157 सेमी, और महिलाओं की 152 सेमी लंबाई होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स योग्यता और ट्रायल के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवारों को अपने सभी ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे। चयन के बाद अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की जाएगी।
नौसेना की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन आवेदन करना होगा। एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसमें सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरने के बाद उसे निर्धारित पते पर भेजना है। पता है- “इंडियन नेवी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, 7th फ्लोर, चाणक्य भवन नवल हेडक्वार्टर, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, नई दिल्ली 110021”