HKRN NEW RULE 2025 : HKRN की चयन प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अब कैसे होगा सिलेक्शन ?
HKRN Jobs Selection: भर्ती प्रक्रिया अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में सिलेक्शन अधिकतम 100 अंकों के आधार पर होगा। जिसमे अंकों का बंटवारा इस प्रकार है।
Criteria Marks पारिवारिक आय के आधार पर 40 उम्मीदवार की उम्र 10 अतिरिक्त स्किल क्वालिफिकेशन 05 अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता 05 सामाजिक – आर्थिक स्थिति के आधार पर 10 CET पास उम्मीदवार के लिए अंक 10 _ईज आफ डेप्लॉयमेंट 10_देश सरकार में कार्य अनुभव होने के इस प्रकार कुल 100 अंकों के आधार पर भर्ती होगी।
पहले कौशल रोजगार निगम नीति के अनुसार 150 अंकों के आधार पर चयन होता था। जिसे अब घटाकर 100 अंक कर दिया गया ह।
HKRN Selection Process 2024 सामाजिक आर्थिक आधार पर 10 अंक* इस प्रकार मिलेंगे। अनाथ होने पर 10 अंक मिलेंगे। मगर यह 25 साल तक के उम्मीदवार को मिलेंगे। विधवा होने पर 05 अंक मिलेंगे व फादरलेस के 05 अंक मिलेंगे।
प्रिय साथियों अगर आपने HKRN (हरियाणा कौशल) में रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो ये जांच ले कि आपने किसी पोस्ट के लिए अप्लाई किया हुआ है या नहीं। बहुत सारे साथी ऐसे है जिनका स्कोर 60 या इससे ऊपर है पर अभी तक उनका कहीं भी सिलेक्शन नहीं हुआ है जिसका प्रमुख कारण यह है कि उन्होंने सिर्फ रजिस्ट्रेशन करके छोड़ दिया और किसी भी पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं किया।
आप हर महीने अपनी आईडी ओपन करके देखे और पोस्ट के लिए अप्लाई जरूर करें तभी आपका सिलेक्शन होगा। HKRN Selection Process 2024 हरियाणा कौशल में रजिस्ट्रेशन के समय सिर्फ एक बार ही डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने पड़ते है। पारिवारिक आय के आधार पर 40 नंबर तक मिल सकते है। आयु के 10 नंबर मिलते है। अगर आप CET क्वालीफाई है तो आपको इसके 10 नंबर मिलेंगे।
अगर आपके पास स्किल इंडिया का कोई सर्टिफिकेट है तो उसके आपको 5 नंबर मिलेंगे। एक्सपीरियंस के 10 नंबर मिलेंगे(राज्य सरकार या केंद्र सरकार में कार्य अनुभव होना चाहिए।) अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता के 5 नंबर मिलेंगे। सामाजिक आर्थिक स्थिति के आधार पर 10 नंबर मिलेंगे।