Haryana CET: हरियाणा कैबिनेट ने CET संशोधन को दी मंजूरी, बुलाए जाएंगे 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा के सीएम नायाब सैनी की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में संशोधन को स्वीकृति मिल गई है। अब सीईटी नए सिरे से होगा। ग्रुप सी और डी की भर्ती के लिए आर्थिक और सामाजिक आधार पर मिलने वाले अंक को हटा दिया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भी इस पर रोक लगा दी थी।
इसके अलावा सरकार ने सेना और सीआरपीएफ के शहीदों के परिवारों को मिलने वाला मुआवजा 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया है। साथ ही हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए हर माह मिलने वाली पेंशन 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है।
ग्रुप A-B भर्ती के लिए आधार कार्ड जरूरी
एचपीएससी द्वारा आयोजित ग्रुप ए और बी पदों के लिए परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आधार ऑथेंटिकेशन सेवाओं के उपयोग को मंजूरी दी गई है। HPSC पोर्टल पर इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान ये अनिवार्य होगा। Aadhar ऑथेंटिकेशन के जरिए रजिस्ट्रेशन के दौरान धोखाधड़ी नहीं होगी।