Muskan Baby Dance: 'सिंगल पीस' गाने पर मुस्कान बेबी ने किया ऐसा झन्नाटेदार डांस, लटके-झटके देख दर्शक हुए दीवाने

Muskan Baby Dance Video: हरियाणवीं डांसर्स के डांस की चर्चा हर तरफ होती है। सोशल मीडिया पर भी आए दिन कई डांसर्स के डांस वीडियो वायरल होते रहते है। सपना चौधरी, गोरी नागोरी के बाद अब हरियाणवीं डांसर मुस्कान बेबी इन दिनों रागनी कार्यक्रमों की जान बनी हुई हैं।
मुस्कान बेबी का डांस Video वायरल
वह अपने देसी अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती है। वैसे तो सोशल मीडिया पर मुस्कान (Muskan Baby) के कई डांस वीडियोज भरे पड़े हैं, लेकिन उनके कुछ पुराने स्टेज डांस (Stage Dance) वीडियोज ऐसे हैं, जो अपने आप में बेहतरीन हैं। ऐसा ही एक वीडियो(Dance Video) ये है, जिसमें वह पलवल में खूब धमाल मचा रही है।
यहां देखें Video...
मुस्कान बेबी ने उड़ाया गर्दा
ये आयोजन पलवल में हुआ था। स्टेज पर मुस्कान बेबी सिंगर राजू पंजाबी के मशहूर गाने 'सिंगल पीस' पर परफॉर्म कर रही हैं। उनका डांस देखने के लिए वहां पर हजारों की संख्या में लोग इक्ट्ठा हुए है।
लाखों बार देखा गया Video
सलेटी रंग की कुर्ती और लाल रंग के सलवार में मुस्कान बेबी स्टेज पर गजब की छटा बिखेर रही हैं। वहीं उनके लटके- झटके देख वहां मौजूद लोग भी तालियां और शोर मचाते हुए नजर आ रहे है।
मुस्कान के इस डांस वीडियो को 'केशु हरियाणवी' चैनल ने 6 साल पहले रिलीज किया था। जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके है। अगर आप भी मुस्कान बेबी के डांस के फैन है तो आपको उनका ये शानदार वीडियो काफी पसंद आएगा।