Haryanvi Dance: खुले बालों में डिंपल चौधरी ने लगाए ऐसे ठुमके, कमरतोड़ डांस देख झूम उठा पूरा गांव

Haryanvi Dance: हरियाणा में कई डांसर अपने डांस की वजह से काफी पॉपुलर है। सपना चौधरी या फिर गोरी नागोरी का धमाकेदार डांस तो आपने देखा ही होगा, मगर हरियाणा की एक और खूबसूरत डांसर का जबरदस्त डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
ये डांसर डिंपल चौधरी है। जिनका एक नया और बेहतरीन डांस वीडियो सामने आया है। जिसमें उनकी अदाएं आपका दिल जीत लेंगी और पलभर के लिए भी आंखें झपकाने का मौका नहीं देगी।
वीडियो में आप देखेंगे स्टेज पर सफेद सूट पहले डिंपल चौधरी पहुंचती है। तभी गाना शुरू होता है और वह धमाकेदार डांस करने लगती है। इसी बीच डांस करते- करते वह अपना दुप्पटा स्टेज पर ही फेंक देती है। जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ शोर मचाने लगती है। डिंपल के डांस मूव्स के साथ ही दर्शकों का उत्साह भी बढ़ने लगता है और वह भी झूमने लगते है।
'ठुमका लाख लाख' गाने पर डिंपल चौधरी का धमाकेदार डांस
डिंपल इस वीडियो में मशूहर हरियाणवी गाने 'ठुमका लाख लाख का' गाने पर डांस कर रही हैं। इस गाने के बोल हरजीत दीवाना ने लिखे हैं और उन्होंने ही इसे गाया है। संगीत जीआर म्यूजिक का है।
इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके है। वीडियो में डांस से ज्यादा डिंपल की अदाओं ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। डिंपल चौधरी के इस नए डांस वीडियो को 'सोनोटेक मस्ती' चैनल ने 11 महीने पहले ही यूट्यूब पर शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके है।