home page

Bhojpuri Song: 'कौन सा रंग पहना है तूने?' आखिर खेसारी लाल यादव के इस गाने ने मचा दिया धमाल! जल्दी ही देखिए

 | 
SFD

 हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई थी. इस रील में एक महिला सभी से पूछती है कि आपने कौन सा रंग पहना है? इस पर भोजपुरी में गाना भी बन चुका है. वहीं, अब खेसारी लाल यादव ने भी किसी से पूछा है कि आपने कौन सा रंग पहना है? लोग चर्चा कर रहे हैं कि खेसारी लाल यादव ने किससे पूछा कि आपने कौन सा रंग पहना है? आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.

दरअसल, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो को काफी कमाल का बताया जा रहा है. सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आपने कौन सा रंग पहना है? इसी थीम पर एक नया म्यूजिक वीडियो 'कमर छतरी' रिलीज हुआ है. ट्रेडिंग स्टार का यह म्यूजिक वीडियो आपको नाचने पर मजबूर कर देगा.

भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'कमर छतरी' में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता ने काम किया है. यह सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर अपना जादू बिखेर रही है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी और रक्षा गुप्ता पति-पत्नी की भूमिका में हैं. गाने की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि खेसारी लाल यादव रक्षा गुप्ता का पीछा करते रहते हैं. खेसारी कभी रक्षा गुप्ता को बाहों में भरते हैं तो कभी उनकी कलाई मरोड़ते हैं और रक्षा गुप्ता उन्हें छोड़कर भाग जाती हैं. 

रक्षा गुप्ता के भाग जाने पर खेसारी लाल यादव पूछते हैं कि वो ऐसा क्यों कर रही हैं? इसके बाद रक्षा गुप्ता गाने में खेसारी लाल यादव को जवाब देते हुए कहती हैं कि वो अपने मायके से पतली कमर लेकर आई थीं. लेकिन, आपने उनकी कमर को छतरी बना दिया. इसके बाद खेसारी पूछते हैं कि आपने कौन सा रंग पहना है?

इस गाने को खेसारी लाल यादव और करिश्मा कक्कड़ ने साथ मिलकर गाया है. भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'कमर छतरी' को आराध्या फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर मंगलवार यानी 7 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया है. इस गाने को गीतकार कुंदन प्रीत ने लिखा है. राहुल यादव ने इसका म्यूजिक कंपोज किया है. वहीं, पवन पाल ने वीडियो को डायरेक्ट किया है.