School Holidays: बिहार की राजधानी Patna समेत कई जिलों में एक बार फिर से बिशन गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है कई जगह पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा चुका है गर्मी बढ़ने के कारण माता-पिता अपने बच्चों के प्रति टेंशन में आ गए हैं।
भीसन गर्मी के कारण कई स्कूलों के समय में Chanagकर दिया गया है दूसरी ओर government schools में गर्मियों की छुट्टियां भी कर दी गई है ऐसे में Private स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का मन बदल चुका है कि उनका School क्यों बंद नहीं हो रहा या नहीं गर्मियों की छुट्टियां क्यों नहीं हो रही.
बिहार की सरकारी स्कूल और Private स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां अलग-अलग होती है बिहार शिक्षा विभाग के अवकाश calendar के अनुसार सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 May तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी जाती है इस दौरान बच्चों को शिक्षक Homework दे देते हैं ताकि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान वह अपने अच्छे से पढ़ाई कर सके.
लेकिन इतना ही नहीं KKपाठक के विभाग ने साफ कर दिया है कि गर्मियों की छुट्टियां केवल छात्रों के लिए है teachers के लिए नहीं है टीचर आए दिन की तरह स्कूल आएंगे और अपने स्पेशल Class चलाएंगे साथ ही मिशन दक्ष के तहत क्लास लेंगे एक तरह से कहा जाए तो sarkari स्कूलों के शिक्षकों की गर्मियों की छुट्टियां नहीं होगी।
अब सवाल उठता है कि private स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां कब और किस Date से लागू होगी. माना जा रहा है कि private स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी ईएमआई के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएंगे इस दौरान कई स्कूलों में समर camp भी लगाया जाएगा हालांकि अभी इसकी तारीख सामने नहीं आ पाई है कि किस तारीख को प्राइवेट school की छुट्टियां घोषित की जाएगी कहां जा रहा है कि 20 में के बाद Private स्कूलों की छुट्टियां घोषित होगी.