HBSE News: हरियाणा की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशी की खबर है। जल्दी उन्हें मिड-डे-मील के तहत मिलने वाला दोपहर का भजन नए बर्तनों में भरोसा जाएगा। विभाग में स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या और डिमांड के हिसाब से नए बर्तनों की खरीद का निर्णय लिया है।
इसके लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जिलों के अधिकारियों से सुझाव भी मांगे हैं। उसके आधार पर बर्तन में रसोई उपकरणों की खरीद के लिए फंड जारी होगा।
Mid-Day-Meal योजना के तहत school में रसोई उपकरण के साथ नए utensils खरीदे जाएंगे। इसको लेकर basic education महानिदेशक ने district basic education अधिकारियों को पत्र लिखकर राशि आवंटित करने बारे सुझाव मांगे हैं।
केंद्र सरकार 5 साल में बर्तन और रसोई के उपकरण खरीदने की राशि मुहैया करवाई जाती है। सरकार की हिदायतो के अनुसार स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर राशि मुहैया करवाई जाएगी।
मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को प्रोफार्मा भेजा गया है। जिस भरकर दो दिनों के भीतर भरकर भेजना होगा। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानदंडों के मुताबिक 50 विद्यार्थियों की संख्या तक 10 हजार की राशि मुहैया करवाई जाएगी।
इसके साथ ही 51 से 100 विद्यार्थियों की संख्या तक 15 हजार,151 से 250 तक 20 हजार और 251 से ऊपर विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर 25 हजार की राशि मुहैया करवाई जाएगी।
जेबीटी शिक्षकों की रिपोर्ट तलब
मौलिक शिक्षा निदेशालय ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीएलओ का कार्य देख रहे 2017 बैच के जेबीटी शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है। जिलावर रिपोर्ट के आधार पर निदेशालय की ओर से भी बीएलओ को ड्यूटी का कार्य देख रहे शिक्षकों को लेकर तुरंत रिलीविंग और जॉइनिंग को लेकर रियायत दी जा सकती है।
निदेशालय की ओर से बीएलओ ड्यूटी कर रहे शिक्षकों का ब्योरा प्राथमिकता के आधार पर भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्कूल मुखिया को निर्देश दिए हैं कि स्थानांतरित शिक्षकों को तुरंत रिलीव करने के साथ जॉइनिंग भी कराई जाए।
Mewat की PGT Hindi के प्रमाण पत्रों की जांच कल
मेवात कैडर के पीजीटी हिंदी, केमिस्ट्री और राजनीति साइंस के प्रमाण-पत्रों की शिक्षा निदेशालय में जांच की जाएगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से तीनों विषयों के पीजीटी की प्रमाण पत्र जांच को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है।
10 अप्रैल को पीजीटी हिंदी के उम्मीदवारों के योग्यता प्रमाण पत्र का सत्यापन होगा। उम्मीदवारों को अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ स्वयं सत्यापित कापी भी साथ लानी होगी। इसके साथ ही पीजीटी राजनीतिक साइंस और केमिस्ट्री के चयनित उम्मीदवारों को योग्यता प्रमाण पत्रों सत्यापन 9 अप्रैल को होगा।