Heryana Board: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आ रही है स्कूली बच्चों की मौज होने वाली है क्योंकि मिड डे मील में अब कुछ खास चीज मिलाने वाली है हरियाणा विद्यालय विभाग ने स्टूडेंट को प्रकृति और हरियाली से जुड़े कुछ हर्बल पार्क के साथ kitchen garden विकसित करने का बड़ा फैसला लिया है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश अनुसार के मुताबिक सभी राज्य के स्कूलों में kitchen garden विकसित किया जाएगा जहां पर सिर्फ सब्जियां उगाई जाएगी वहीं जिन स्कूलों में किचन गार्डन के लिए जगह नहीं है उनको गमलों में कमरे की छत परऔर खाली जगह पर सब्जियां उगाएंगे.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग का कहना है कि इसमें student को प्राकृतिक वातावरण को करीब से जानने का बढ़िया मौका मिलेगा और हरियाली और संस्था का महत्व समझ में आएगा और बच्चे अपने हाथ से Kishan garden की निगरानी करेंगे.
वही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का मानना है कि दिन स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील में पका हुआ भोजन परोसा जाता है उनसे स्कूलों में किचन गार्डन विकसित करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं आने वाले समय में मिड डे मील में बच्चों को पके हुए खाने के साथ ताजी सलाद भी दी जाएगी यानी खीरा प्याज टमाटर जैसी सलाद विधि जाएगी.