Crime News: हरियाणा के यमुनानगर में दो शराब कारोबारियों की हत्या, जिम में हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग
Dec 26, 2024, 11:35 IST
| हरियाणा के यमुनानगर में दो शराब कारोबारियों की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 2 युवकों की गोली लगने से मौक़े पर मौत हो गई है और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। युवकों पर जिम से बाहर निकलते समय गोलियों से हमला किया गया। यह वारदात थाना रादौर की खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौंकी के महज 100 कदम कि दूरी पर हुई है। सूचना मिलने पर डायल 112 टीम और रादौर पुलिस मौके पर वहां पहुंच गई। डीएसपी रादौर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।