home page

Haryana News: हरियाणा में मामी ने की भांजी की हत्या, रजाई में छुपाई लाश, ऐसे हुआ खुलासा

 | 
Haryana News: हरियाणा में मामी ने की भांजी की हत्या, रजाई में छुपाई लाश, ऐसे हुआ खुलासा 

हरियाणा के पलवल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां हथीन उपमंडल के एक गांव में मामी ने तीन साल की भांजी की गला दबाकर हत्या कर दी। 

इसके बाद मासूम के शव को रजाई के अंदर छिपाकर फरार हो गई। बच्ची के गले पर नाखून के निशान मिले तो इसका खुलासा हुआ। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


क्या है पूरा मामला ?  
जानकारी के अनुसार ये मामला हथीन उपमंडल के गांव खिल्लूका का है। उटावड़ निवासी बच्ची के ताऊ सद्दाम हुसैन ने बताया कि 3 साल की सिपाना पिछले एक साल से अपने नाना-नानी के पास रह रही थी। बीते गुरुवार को उन्हें एक कॉल आया और कहा गया कि जल्दी खिल्लूका गांव आ जाओ। 

हत्या के बाद मामी फरार 
लेकिन जब वह वहां पहुंचे तो तीन साल की सिपाना मृत पड़ी हुई थी। परिजनों का कहना है कि बच्ची के शरीर और गले पर नाखून के निशान थे। उसकी नाड पर सूजन थी।  परिजनों ने बच्ची की मामी हमसिरा पर हत्या का आरोप लगाया है, जो फिलहाल फरार है। 

वहीं इस मामले में हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार के ने बताया कि बीते गुरुवार को लगभग चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि खिल्लूका गांव में एक बच्ची की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया। 
 

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस 
फोरेंसिक टीम ने मौका-मुआयना किया। साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने बच्ची के ताऊ की शिकायत पर आरोपी मामी हम सिरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।