home page

Voice and SMS Packs: नए साल से करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, बदल जाएगा ये अहम नियम

 | 
Voice and SMS Packs: नए साल से करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, बदल जाएगा ये अहम नियम

Voice and SMS: अगर आप भी मोबाइल यूजर्स है तो आपके लिए काम की खबर है। खासकर वो लोग ये खबर सुनकर खुशी से झूम उठेंगे जिन्हें बिना वजह डेटा लेना पड़ता है। क्योंकि टेलीकॉम कंपनीज ने ऐसा कोई रिचार्ज प्लान नहीं बनाया है, जिसमें इंटरनेट एड ना हो। इस वजह से ऐसे यूजर्स जो सिर्फ कॉलिंग के लिए मोबाइल चलाते हैं उन्हें महंगा रिचार्ज लेना पड़ता है।

लेकिन 1 जनवरी 2025 से ऐसा नहीं होगा। नए साल से टेलीकॉम कंपनीज की मनमानी पर रोक लग जाएगा। यूजर्स अब बिना डेटा सस्ता रिचार्ज करवा ससकेंगे।  यही नहीं ट्राई ने तो 10 रुपए का रिचार्ज निकालने के लिए भी टेलीकॅाम कंपनियों को हिदायत दी है। 

इन लोगों को होगा फायदा

इस बदलाव से देश के लाखों लोगों को फायदा होगा। 20 फीसदी से ज्यादा ऐसे यूजर्स है जिनके पास बटन वाला मोबाइल है जिसे सिर्फ वह कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसलिए ट्राई के इस आदेश से देश के करोडों लोगों को बड़ा फायदा हो जाएगा. आपको बता दें कि देश में  खास तौर पर करीब 150 मिलियन 2G यूजर्स, डुअल-सिम ओनर्स, बुजुर्ग व्यक्ति और ग्रामीण निवासियों को इसका फायदा होगा।

10 रूपए का रिचार्ज शुरू करने का भी आदेश

रिलायंस जियो ने पहले 2जी टेक्नोलॉजी को भारत के डिजिटल ग्रोथ में बाध बताया था। 4 साल पहले Jio ने पॉलिसी मेकर्स से 2जी सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया था. ताकि उनका व्यापार लगातार बड़ा मुनाफा देता रहा है। 

ट्राई  द्वारा जियो, एयरटेल, वीआई, बीएसएनएल सहित सभी कंपनियों को दो टूक कहा गया है कि आम जनता के लिए ऐसे भी रिचार्ज प्लान मार्केट में होने चाहिए। जिसमें डेटा की बाध्यता न हो। साथ ही सबसे छोटा रिचार्ज 10 रुपए का भी होना चाहिए।